


आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया रेलवे हाल्ट के समीप गुमती 34 सी स्थित पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बाइक चालक समेत दो व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई। वैसे, पुलिस को शव हाथ नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात समस्तीपुर से जयनगर के बीच चलने वाली के आने के समय चालक अपनी बाइक बीआर 32 एफ 6157 से कान में वाकमैन लगाकर रेलवे गुमती क्रास कर रहा था। ट्रेन की ठोकर से चालक समेत पीछे बैठे दोनों व्यक्ति कुछ दूर जाकर गिर गए जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की गांव के रहने वाले थे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।










You must be logged in to post a comment.