


आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मधेपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप झंझारपुर एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने मंगलवार को किया। औचक निरीक्षण के दौरान वर्ग तीन के छात्रों से जब राज्य व देश का नाम पूछा तो एक भी छात्र व छात्राओं ने उनके सवाल का सही जवाब नहीं दिया। वर्ग तीन के ही एक छात्र अमरजीत कुमार से जब ब्लैक बोर्ड पर हिंदी व गणित विषय का नाम लिखने को कहा गया तो वो नहीं लिख सका। एसडीएम ने छात्रों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने का निर्देश वर्ग शिक्षिका मुसर्रत परवीन को दिया। उन्होंने बताया कि छात्रों को सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी ही चाहिए। उन्होंने छात्र व शिक्षक उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। विद्यालय के रसोई घर जाकर एसडीएम ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। कुल 533 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी। प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवेश चंद्र मिश्र, शिक्षिका रूकसाना परवीन व मीना देवी अनुपस्थित पाए गए। एसडीओ ने बताया कि बिना आवेदन दिए ही अनुपस्थित शिक्षिकाओं को उपस्थिति पंजी में आकस्मिक अवकाश पर दिखाया गया था जबकि शिवेश चंद्र मिश्र के बैंक के कार्य से अनुपस्थित रहने की सूचना शिक्षकों की ओर से दी गई। एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण किया जाएगा।









You must be logged in to post a comment.