


आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। जयनगर में प्रभात जर्दा कंपनी के विजिलेंस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जयनगर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के स्टेशन रोड चाय पत्ती गली में दो जर्दा पत्ती बेचने वाले दुकान पर छापेमारी कर रतना नकली जर्दा बेचने के क्रम में दो लोगों को हिरासत में लिया। इस मामले में कंपनी के विजिलेंस पदाधिकारी की ओर से जयनगर थानें में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रभात जर्दा कंपनी दिल्ली के सुपरवाइजर राजीव झा व विजिलेंस पदाधिकरी मो. शहनवाज ने देशज टाइम्स को बताया कि कंपनी को सूचना मिली की जयनगर में बड़े पैमाने पर प्रभात कंपनी के नाम का नकली जर्दा बेचा जा रहा है।

कंपनी की सूचना पर गत दस दिनों से जयनगर में सभी पान सामग्री विक्रेता के पास गुप्त रुप से जानकारी पूरी करने के बाद इस दिशा में कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित चाय पत्ती गली में दुकानदार राजनगर के परिहारपुर गांव के विजय राउत के पुत्र कृष्ण कुमार चौरसिया व जयनगर वार्ड नंबर नौ के जुमन राउत के पुत्र राम स्वरुप राउत की दुकान पर छापेमारी कर रतना का 19 डिब्बा जर्दा बरामद किया गया। कंपनी के विजिलेंस टीम ने बताया कि दोनों दुकान में रतना का तीन सौ नंबर असली के साथ नकली बेचा जा रहा था। गिरफ्तार दोनों आरोपी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।










You must be logged in to post a comment.