आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बीते दिनों झंझारपुर में पुलिस की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के बावजूद गैंग का पूर्ण सफाया अभी बांकी है। पांच बड़े शराब कारोबारी भले ही आज सलाखों के पीछे हैं लेकिन उसके तमाम सहयोगी जो क्षेत्र में चोरी छूपे शराब की डिलीवरी का काम करते हैं पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। कमला बलान पूल के समीप एनएच 57 से सटे भवानी कंस्क्ट्रक्शन के निर्माणाधीन भवन में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक डायरी बरामद हुई थी जिसमें उन तमाम शराब के छोटे कारोबारियों के नाम अंकित हैं जो भवानी कन्सट्रक्शन परिसर में बने शराब के डिपो से शराब का उठाव कर खुदरा विक्रेता के तौर पर इस अवैध कारोबार को अंजाम देने में लगे थे। छापेमारी के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए एएसपी योगेन्द्र कुमार ने बरामद डायरी का जिक्र कर कहा कि इसमें कई छोटे-छोटे धंधेबाजों के नाम हैं। बरामद डायरी में शराब माफियाओं का क्षेत्र के छोटे-छोटे कारोबारियों के साथ शराब डिलिंग का पूरा ब्यौरा दर्ज होने की बात सामने आई थी बावजूद, कांड उद्भेदन के सप्ताह भर बाद भी पुलिस अभी तक एक भी छोटे सहायक कारोबारी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पायी है।
बड़ी मछली के पकड़ में आने के बाद इन छोटे-छोटे मछलियों को पकड़ने में पुलिस की नाकामयाबी से क्षेत्र में चोरी छुपे शराब की होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाजों पर कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को बरामद डायरी से कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं जो विभिन्न तरीकों से इस अवैध कारोबार में लिप्त होकर मोटा पैसा कमा रहे हैं। धराए बड़े माफिया का तार देश की राजधानी से जुड़ा है, इसका दावा पुलिस कर रही है। पुलिस उन माफिया की इस अवैध कारोबार से कमायी गई अकूत संपति के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है लेकिन उसके सबसे बड़े सहयोगी बने छोटे-छोटे कारोबारियों पर नकेल कसने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। शराब की होम डिलीवरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के एक सवाल पर एएसपी योगेंद्र कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि पुलिस बरामद डायरी का अध्ययन कर छोटे कारोबारियों को चिन्हित कर रही है। उन्होंने डायरी में दर्ज नामों को गोपनीय रखते हुए कहा कि जल्द ही सभी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
इंसेट,
भाजपा नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान
घोघरडीहा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार झा गणेश के नेतृत्व में भाजपाइयों ने घोघरडीहा बाजार क्षेत्र सहित नगर पंचायत के वार्ड तीन में जनसंपर्क अभियान चलाया। इसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया। जनसंपर्क अभियान मे पार्टी के वरीय नेता रामसुंदर यादव, फुलपरास विधानसभा प्रभारी अवधेश ठाकुर, नगर भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार झा, गणेश जी, नगर भाजयुमो अध्यक्ष रजनीश कुमार झा, पवन कुमार झा, संजय साह, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार, प्रिंस सिंह सहित भाजपाई शामिल थे।
You must be logged in to post a comment.