

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. कलाम ने लहेरियासराय परिसदन में बुधवार को बहेड़ी प्रखंड के भवानीपुर निवासी उपप्रमुख मो. साकिर अंसारी को युवा राजद का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। परिसदन में मौके पर राजद के जिला राजद संयोजक रामचंद्र यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, छात्र अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रशांत, युवा राजद के वरीय उपाध्यक्ष मो. मुमताज उर्फ खलली, जिला महासचिव एहसान अहमद, बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मशीला देवी, चंदन पासवान ,विकास यादव, युवा राजद के जिला सचिव अफसर हुसैन,मो.गुलाब,हरीश सिंह राजपूत छात्र नेता चंदन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।









You must be logged in to post a comment.