दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सदर प्रखंड में बुधवार को बाइक को बचाने के दौरान एक बस ने वहां से पैदल गुजर रहे बहेड़ी थाना के बलिया गांव के रामबहादुर मुखिया को कुचलकर मार डाला। वहीं, अन्य लोगों को रौंद दिया। जख्मी हालत में दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, घटना के बाद से वहां एक घंटे तक स्थिति बिगड़ने जैसा माहौल था लोग आक्रोशित थे लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारियों व सदर
थाना अध्यक्ष की तत्काल व त्वरित कार्रवाई से सबकुछ शांत रहा। सड़क जाम करने की सोच रहे लोग भी तत्काल शांत होकर पुलिस प्रशासन की मदद में जुट गए। जख्मियों में एक घनश्यामपुर व दूसरा समस्तीपुर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, बाइक बचाने के दौरान एक बस ने चार राहगीरों को कुचल दिया। इसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई।
अफरा-तफरी के बीच बस से यात्री उतरकर भागने लगे। जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के सोनकी ओपी के डेकुलीचट्टी गांव में बस ने बाइक को बचाने की कोशिश के दौरान सड़क के किनारे जा रहे एक राहगीर को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। राहगीर की पहचान बहेड़ी थाना के बलिया गांव के रामबहादुर मुखिया के रूप में हुई।
वहीं घायल व्यक्तियों में कल्याणपुर-समस्तीपुर के राजा ठाकुर ख्वाजा सराय के रहने वाले जितेंद्र ठाकुर, घनश्यामपुर के रहने वाले श्याम बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मोटरसाइकिल व बस को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
You must be logged in to post a comment.