


केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा – जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी के पाराडीह चौक के समीप बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गए। घटना के बाद चौक के आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे-केवटी में लाकर भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जख्मियों में मधुबनी जिला के बासोपट्टी थानान्तर्गत कटैया गांव निवासी अस्सी वर्षीय भगलू साह व उनके पुत्र पचपन वर्षीय बृजबिहारी लाल साह शामिल हैं। बताया गया हैं बृजबिहारी लाल अपने पिता भगलू को लेकर चिकित्सक से दिखाने के लिए बाइक से दरभंगा जा रहे थे। इसी क्रम में पाराडीह चौक के समीप दरभंगा जाने के लिए खड़े एक वाहन से उनकी बाइक पीछे से टकरा गई और बाइक पर सवार पिता-पुत्र दोनों सड़क पर गिर पड़े।










You must be logged in to post a comment.