


बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिरौल का सुपौल अब नगर परिषद का दर्जा प्राप्त कर सिरमौर बनेगा। सुविधाओं से लैस होगा। इसकी प्रशासनिक तैयारियों के बीच कवायद अंतिम चरण में है। यह खुशखबरी डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को देते हुए कहा कि विकास ही हमारी प्राथमिकता है। कहा कि बिरौल अनुमंडल के लिए भवन निर्माण के लिए तीन एकड़ जमीन की उपलब्धता हो गई है। भवन निर्माण का प्रस्ताव भी विभाग से स्वीकृत हो गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा नए भवन के लिए डिजाइन का निर्माण किया जा रहा है। बिरौल में रजिस्ट्री ऑफिस भी स्वीकृत हो गया है और उसके क्रियाशील बनाने की भी कार्यवाही चल रही है। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में आयोजित लोक संवाद की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ. सिंह यहां की समस्याओं से अगवत हुए उसे गंभीरता से लेते हुए समाधान का निर्देश दिया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में डीएम ने राज्य सरकार के पुल निगम के चैयरमैन सह पीएचईडी के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव का उपस्थित जनप्रतिनिधियों से परिचय कराया। उसके बाद अनुमंडल के विभिन्न प्रखडों से आए जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया।

इसमें बिरौल प्रखंड के कमरकाला में पुल का निर्माण नहीं होना, सिसौनी-पटनिया सड़क निर्माण, हाटी पीपड़ा सड़क के अलावा सफहा, नौडेगा, पौनी, पोखराम में पुल का निर्माण, सुपौल बस स्टैंड में जाम की समस्या से अवगत कराते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग सहित कई समस्याओं से डीएम रूबरू हुए। सभी को सुनने के बाद डीएम ने कहा कि बिरौल के सुपौल को नगर परिषद का दर्जा मिल गया है। दो आपत्ति दर्ज हुआ था, जिसे सुधार कर अंतिम प्रतिवेदन सरकार को भेज दिया गया है। आने वाले समय में जल्द ही नगर परिषद के रूप में बिरौल का सुपौल बाजार में विकास कार्य शुरू हो जाएगा। पंचायत सरकार भवन बिरौल में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आमंत्रण देते हुए डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में गंडौल बिरौल पथ के उद्घाटन के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी होगा इससे इलाके में विकास को एक नया आयाम मिलेगा।
लोक संवाद शिविर में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, जिला परिषद उपाध्यक्ष, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजकिशोर लाल, डीसीएलआर राम दुलार राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरौल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व काफी संख्या में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि व आम जन उपस्थित थे। लोक संवाद शिविर में गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए भवन निर्माण, जहां-जहां पुल का निर्माण हो गया है वहां अप्रोच रोड, स्कूलों के भवन, सामाजिक सुरक्षा पेंशनभुगतान,अस्पतालों में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति व बिरौल क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर पुल के निर्माण संबंधी अनुरोध किया गया। डीएम ने लोगों को बताया कि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि सुपौल बाजार को नगर पंचायत में उत्क्रमण का प्रस्ताव विभाग के द्वारा स्वीकृत हो गया है। उस पर आगे की कार्यवाही जारी है । सुपौल के नगर पंचायत बन जाने से नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की नई रोशनी चलेगी सुपौल बाजार में सड़क नाला निर्माण जैसे सभी काम आसानी से होंगे।









You must be logged in to post a comment.