

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मधवापुर प्रखंड के बलवा प्राथमिक स्कूल पदाधिकारी व एचएम के चक्कर में एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। असमय स्कूल बंदी के कारण शिक्षा के अधिकार कानून यहां दम तोड़ता नजर आ रहा है। बावजूद, अधिकारी न तो स्कूल के संचालन के लिए प्रयास कर रहे हैं, न ही विवाद का निपटारा करने का प्रयास कर रहे है। इसके कारण स्कूल में नामांकित छात्र बिना कसूर के भटक रहे है। मिली जानकारी के अनुसार बलवा स्कूल केएचएम सुमित्रा देवी को बीईओ ने कथित अनियमितता किए जाने के आरोप में प्रभार मुक्त करने का निर्देश पत्र जारी कर दिया। बीईओ ने रामनरेश यादव को प्रभार देने का आदेश पत्र जारी किया है। इसी को लेकर पूरा मामलाउलझ गया है। वर्तमान प्रभारी एचएम सुमित्रा देवी का कहना है कि बीईओ की ओर से ऐसे शिक्षक को प्रभार देने का आदेश दिया गया है, जो कभी शिक्षक तो दूर स्कूल में उसके नाम से कोई अभिलेख ही नहीं है। हालांकि, सूत्रों कीमाने तो मधवापुर में भारी पैमाने पर हुए अवैध शिक्षक नियोजन से जुड़ा हुआ है।

उधर, प्रभारी एचएम ने इस मामले को लेकर बीईओ की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को कर दी है।अधिकारियों को दिए गए आवेदन में प्रभारी एचएम ने बीईओ पर कई आरोप मढ़ दिए है। प्रभारी एचएम ने बताया कि उक्त शिक्षक को प्रभार नहीं देने पर नाराज हो कर बीईओ ने उनके नाम का खाता बंद करवा दिया। खाताबंद होने के कारण स्कूल की तमाम योजनाओं का संचालन ठप पड़ गया। जिस पर ग्रामीणों ने गत 31 दिसंबर से स्कूल में तालाबंदी कर दी। इधर, एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के लिए मधवापुरबीडीओ को निर्देशित किया गया है। बीडीओ की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर काररवाई की जाएगी।









You must be logged in to post a comment.