

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बुनकर कारवान-ए- तरक्की रथ गुरुवार को दरभंगा पहुंचा। इसका भव्य स्वागत किया गया। बिहार प्रदेश जदयू बुनकर प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बुनकर समाज के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए बुनकर कारवान-ए- तरक्की रथ का दरभंगा पहुंचने पर लहेरियासराय स्थित अतिथि गृह परिसर में जिला अध्यक्ष सुनील भारती सहनी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया।
मौके पर कार्यकर्ताओं ने बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना उमर नूरानी का पाग, चादर व फूल माला से भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मौलाना उमर नूरानी ने कहा कि बुनकर कारवान -ए- तरक्की रथ बिहार के हर एक जिले का भ्रमण कर मुख्यमंत्री की ओर से बुनकर समाज के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देकर आम अवाम को जागरूक करने के उद्देश्य से दरभंगा पहुंचा है।
जिला के विभिन्न प्रखंडों में बुनकर प्रकोष्ठ रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेशों को बुनकर समाज के लोगों को देने का काम कर रहा है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता एजाज अख्तर खां रूमी, बुनकर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी दास, किशोरी दास,मो. आफताब उर्फ रिंकू,अरशद इमाम,मो. साबिर अंसारी, प्रदीप महतो, बृजेश सिंह,लाल बाबू साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।










You must be logged in to post a comment.