


आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को स्थानीय वाटसन उच्च विद्यालय परिसर से महिला व बाल विकास मंत्रालय व महिला विकास निगम की ओर से संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से अंबेदकर विद्यालय की छात्राओं की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी व गुब्बारे के गुच्छ को उड़ाकर रवाना किया गया। रैली में स्कूली छात्राओं ने बेटियों की ना करो हत्या, इन्हीं से है जीवन की आस। बेटी बचाओ, बेटी को

पढ़ाओ,समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ। बेटी है अनमोल गहना, इसे न कभी खोना इत्यादि नारों के साथ वाटसन उच्च विद्यालय से थाना मोड़ होते हुए बाटा चौक व महिला कॉलेज रोड होते हुए स्टेशन चौक होते हुए अंबेदकर विद्यालय तक रैली निकाली गई। मौके पर डीडीसी अजय कुमार सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा समेत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।










You must be logged in to post a comment.