

कुंदन राय,, देशज टाइम्स दिल्ली ब्यूरो। केंद्र सरकार की ओर से सीबीएसई पाठ्यक्रम में मैथिली विषय को शामिल किए जाने से आम मिथिलावासियों में खुशी की लहर है। इसको लेकर मंगलवार की शाम अभिनंदन व धन्यवाद ज्ञापन देने मंगलवार की शाम विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू दिल्ली स्थित डॉ. सीपी ठाकुर से मिलने उनके आवास पर गए। मौके पर उपलब्धि के लिए डॉ. ठाकुर को मिथिला की परंपरा अनुसार पाग व चादर से उन्हें सम्मानित किया। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैजू ने मैथिली को मान-सम्मान का दर्जा दिलाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ.ठाकुर के प्रति समस्त मिथिलावासी की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करते कहा कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम में मैथिली को शामिल करने की मांग विद्यापति सेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने 17 जुलाई 2018 को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. ठाकुर से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर की थी। इसमें उनके साथ मैथिली सेवी मणिकांत झा, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की मांग को जायज ठहराते हुए डॉ. ठाकुर ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इस संबंध में अनुरोध पत्र लिखा था।

इसके जवाब में उन्होंने सीबीएसई के आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में मैथिली विषय को शामिल करते हुए आगे की कक्षाओं में इस विषय की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा रखने वाले शिक्षण संस्थानों को अनुमति प्रदान कर दी। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैजू ने कहा है कि नब्बे के दशक से मिथिला-मैथिली की सेवा मे अनवरत लगे पद्मश्री डॉ. ठाकुर ने गत दिनों संपन्न 46 में मिथिला विभूति पर्व समारोह का उद्घाटन करते हुए संकल्प लिया था कि प्राथमिक शिक्षा में मैथिली की पढ़ाई शुरू किए जाने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस उपलब्धि से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा है कि इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने में डॉ. ठाकुर की प्रभावकारी भूमिका के लिए संस्थान की ओर से उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। मैथिली को सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने कहा कि इससे प्राथमिक शिक्षा में मैथिली को सम्मानजनक स्थान मिलने के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इधर, शिक्षाविदों, साहित्यकारों व आमजन ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए डॉ. सी पी ठाकुर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।









You must be logged in to post a comment.