

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहेड़ा थाना क्षेत्र के मझौरा चौक के पास वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में भाजपा नेता व मझौरा के राम नारायण ठाकुर बुरी तरह जख्मी हो गए। इस घटना के विरोध में लोगों ने तत्काल पथ को घेरकर जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में लोगों को वहां से हटाया। जानकारी के अनुसार रामनारायण ठाकुर अपने घर आशापुर बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच भेज दिया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानील लोगों ने मझौरा चौक को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए लोगों को समझाकर यातायात बहाल करवाया। इधर बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।









You must be logged in to post a comment.