

कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद गांव में स्थानीय पुलिस ने गुरूवार की देर रात छापेमारी कर 750 एमएल की 84 बोतल विदेशी मैकडवेल सुपीरियर ह्विस्की के साथ नरेश दास को गिरफ्तार किया है। नरेश दास के घर स्थित भूसा घर से दारू बरामद किया गया है। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि आज शाम शराब तस्कर पवन यादव ने उसके भूसा घर में यह शराब रखा था। पवन यादव पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। इस मामले में थाना अध्यक्ष धरम पाल ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार नरेश दास व पवन यादव पर एफआईआर दर्ज कर नरेश दास को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नाबालिक की अपहरण की एफआईआर
कमतौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के एक गांव से पंद्रह वर्षीय नाबालिक का अपहरण हो गया है। अपह्त लड़की की मां के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कमतौल थाना क्षेत्र के रमौल गांव के मो. गुफ़्फ़ार के पुत्र मो. सोनू, मो. काले ने दीवार से कूदकर पीड़िता के घर में घुस नाबालिक को जबरन उठा लिया और बाहर ले जाकर उसे बाइक पर बैठाकर लेकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपह्त की बरामदगी के लिए छापेमारी व जांच तेज कर दी है।










You must be logged in to post a comment.