राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के लदारी व शेखपुरदानी पंचायत में कृषि विभाग की ओर से शुक्रवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया क्रमशः पूनम देवी व परमेश्वर साह ने दीप प्रज्वलित कर किया। चौपाल के माध्यम से मौजूद किसानों को रबी फसल के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं उत्पादन बढ़ाने के लिए कई टिप्स भी दिए गए। वहीं डीजल अनुदान, फसल इनपुट के लिए आवेदन का तरीका, पंजीकरण, बीज अनुदान आदि के बारे में बताया गया। मत्स्य पदाधिकारी अनीसा कुमारी ने मछली पालन व इसके पैदावार बढ़ाने की किसानों को विस्तृत जानकारी दी। मौके पर प्रभारी उद्यान पदाधिकारी व समन्वयक कुमारी अपूर्वा, समन्वयक गणेश यादव, राजेश कुमार, मणिकांत चौधरी किसान सलाहकार गिरिजानंद प्रसाद, संजय कुमार टुन सहित सहित कई जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद थे। उधर, बीएओ देवेंद्र सिंह ने दोनों जगहों पर पहुंचकर चल रहे चौपाल का जायजा किया।
You must be logged in to post a comment.