राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर केवटी पंचायत के चकभवानी इटहरवा गांव में मुख्यमंत्री मत्स्य विकास परियोजनान्तर्गत निर्मित मत्स्य हैचरी व मुख्यालय में चल रहे भूकंप- चक्रवातरोधी भवन बनाने को लेकर चल रहे राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश अधिकारियों को दिए । सर्वप्रथम डीएम ने चकभवानी इटहरवा गांव में मुख्यमंत्री मत्स्य विकास परियोजना के तहत करीब बाइस लाख से निर्मित जलमीनार, कौशल्या रामस्वरूप मत्स्य हैचरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से हैचिंग टैंक, ब्रिडिंग टैंक, कॉलेस्कटींग टैंक व सिस्टर्न का जायजा लिया। इसके उपयोग संबंधी जानकारियां जिला मत्स्य पदाघिकारी विनय कुमार से ली। मत्स्य पदाघिकारी ने बताया कि मत्स्य प्रजनन के दौरान कृत्रिम विधि से मछली के बच्चे तैयार किए जाने के बाद तैयार बच्चे का आपूर्ति किए जाने का प्रावधान है।
डीएम के प्रश्न का जवाब देते हुए मत्स्य पदाघिकारी ने बताया कि इस योजना से 35 हजार से अधिक प्रतिवर्ष आमदनी होने की बात कहीं। बताया कि 70 प्रतिशत अनुदान पर बने इस योजना में मछली के अलावा उसके चारा आदि की व्यवस्था के मद्देनजर गौ व मुर्गी पालन के अलावा नर्सरी के अलावे नौ जल रेगरी टैंक बनाये जाने का प्रावधान होने की जानकारी डीएम को दी। उन्होंने योजना से सभी वर्गो के लाभ उठाने तथा इसके लिए लगभग तीन एकड़ भूमि की आवश्यकता बतायी। लगभग बताया। फरवरी 2019 से इस परियोजना के काम करने की जानकारी डीएम को उन्होंने दी। डीएम हैचरी के निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आगे का काम मानक को ध्यान में रखते हुए लग्न से परियोजना संचालन के आदेश अधिकारियों तथा तथा हैचरी निर्माणकर्ता को दिया।
डीएम ने आवागमन के मद्देनजर सड़क व्यस्था को ठीक करने और मुख्य मार्ग से जोड़कर सरल बनाने के लिए पहल करने के आदेश केवटी मुखिया को दिया। इसके बाद डीएम ने मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय परिसर में भूकंप रोधी भवन निर्माण के मद्देनजर चल रहे राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया और प्रशिक्षण ले रहे राजमिस्त्री से पूछताछ कर आवश्यक निर्देश प्रशिक्षकों को दी। इस दौरान सदर भूमि सुघार उपसमाहर्ता सह केवटी के वरीय प्रभारी पदाघिकारी पुष्पेश कुमार, डीएओ समीर कुमार, डीसीओ अरूण कुमार, बीडीओ महेश चन्द्र, सीओ अजीत कुमार झा, मत्स्य पदाधिकारी अनीसा कुमारी, बीएओ देवेंद्र सिंह, सांख्यिकी पदाघिकारी अजय पासवान , निर्वाचन प्रशिक्षक प्रशांत कुमार झा के अलावा केवटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष उपेंद्र निषाद, बदरे आलम सहित कई मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.