



आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला मुख्यालय के रामपट्टी स्थित मंडलकारा में प्रभारी डीएम दुर्गा नंद झा व एसपी दीपक वरणवाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जेल के अंदर घंटों की गई छापेमारी में दो मोबाइल, चार्जर व कई पुरिया तंबाकू बरामद किया गया। इसको लेकर नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामनी बाला ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर मधुबनी मंडलकारा में छापेमारी की गई। छापेमारी में दो मोबाइल, चार्जर व कुछ पुरिया तंबाकू बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में प्रभारी डीएम, एसपी दीपक वरणवाल, बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के अलावा पुलिस बल शामिल थे।










You must be logged in to post a comment.