राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा – जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी के खिरमा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर शाम महिंद्रा मिनी ट्रक की ठोकर से एक महिला घायल हो गई। घायल का इलाज स्थानीय निजी किल्निक में चल रहा है। इधर ठोकर मारकर भाग रहे चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। मौके से चालक भागने में कामयाब रहा। घायल महिला खिरमा – पथरा गांव के राजेंद्र यादव की पचपन वर्षीय पत्नी देवसुंदर देवी को लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही केवटी पुलिस वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है । बताया जाता है कि देवसुंदर देवी पैदल पेट्रोल पंप खिरमा की ओर से घर जा रही थी। इसी क्रम में केवटी की ओर से आ रहे ट्रक ने उक्त स्थल के समीप ठोकर मार दिया।
महिला को मारा ठोकर, असंतुलित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रक
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
You must be logged in to post a comment.