

केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर ईवीएम व वीवी पैट का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ। उद्घाटन बीडीओ महेश चंद्र व सीओ अजीत कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया। पल्स टू गेनालाल जयलाल साह उच्च विद्यालय खिरमा – पथरा में शुरू प्रशिक्षण के पहले दिन प्रथम चरण में माधोपट्टी, लाघा व खिरमा तथा कोयला स्थान व दुसरें चरण में लदारी , महेसाजान व मझिगामा तथा दुघिया संकुलाघीन विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को ट्रेनर श्रीश लाल दास, विकास दत्ता, धनश्याम यादव, सत्यदेव ठाकुर अमोल चंद्र झा, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र सुमन ने चुनाव के दौरान ईवीएम व वीवी पैट इस्तेमाल को लेकर प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया।
कहा कि वीवी पैट पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा। मतदाता अपना मतदान किस उम्मीदवार को किएं वो इसके माध्यम से देख सकते है। मौके पर प्रभारी बीईओ कृष्ण कुमार व व्हाट्सएप चैनल प्रशांत कुमार झा मौजूद रहे।

इंसेट यह भी पढ़िए
केवटी, स्थानीय थाना पुलिस ने केवटी गांव में छापेमारी कर महिला प्रताड़ना का आरोपी सुनील मंडल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केवटी गांव निवासी मनोज मंडल ने 17 दिसंबर को केवटी थाना में महिला प्रताड़ना का एफआईआर दर्ज कराते हुए अपने दामाद केवटी गांव निवासी सुनील मंडल को आरोपित किया था।









You must be logged in to post a comment.