जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केसरिया झंडा व बाना के साथ बाइक जुलूस निकालते हुए मंदिर वहीं बनाएंगें के जयकारे लगाए। बजरंगदल के जिला संजोजक राजीव प्रकाश मधुकर के नेतृत्व व प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार झा की अध्यक्षता में निकले जुलूस में शामिल बजरंगी नारा लगाते बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का, मंदिर निर्माण संसद में कानून बनाकर करना होगा। केंद्र सरकार हिंदुओ को ठगना छोड़ों की नारेबाजी को देखने सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। शौर्य दिवस जुलूस सनहपुर में प्रवेश करते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जुलूस का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया। इसमें रतनपुर के प्रदीप चौक, ब्रह्मपुर के कदम चौक, राढ़ी दोघरा,जाले के महतो चौक, शंकर चौक,जालेश्वरी मंदिर, जोगियारा के महाराणा प्रताप चौक पर जुलूस में शामिल बजरंगियों को तिलक व माला पहना कर स्वागत किया। जुलूस में शामिल सैकड़ों बजरंगियों ने स्थानीय माता जालेश्वरी मंदिर में माता जलेश्वरी मां के समक्ष मंदिर निर्माण होने तक संघर्ष करने की शपथ ली।जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जाले थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने जगह-जगह पुलिसबलों की तैनाती कर रखी थी। जुलूस का स्कॉर्ट एएसआई बड़कू हंसदा समेत दो दर्जन पुलिसबल साथ-साथ चल रहे थे।
मोदी सरकार हिंदुओं को ठगना छोड़ों, मुझे जालेश्वरी माता की सौगंध, बच्चा-बच्चा राम का मंदिर वहीं बनाएंगे
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
You must be logged in to post a comment.