

केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व केवटी के पूर्व विधायक स्व.गुलाम सरवर का जन्म दिवस समारोह गुरुवार को प्रखंड राजद की ओर से अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता व युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज के संचालन में उर्दू दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला राजद अध्यक्ष रामनरेश यादव , प्रो. कैलाश प्रसाद साह, रामसेवक यादव, दिनेश महतो सलमान अख्तर साधना देवी, शिवनाथ यादव, रौशन कुमार, महेंद्र यादव ,अकलीमा खातुन, जावेद अहमद उदगार यादव, बदरुल हसन, बैद्यनाथ ठाकुर ,फौदार सहनी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इंसेट यह भी पढ़िए, मारपीट में भेजा जेल
केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय पुलिस ने लालगंज गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के आरोपी लालो यादव, संजीव यादव, उदित नारायण यादव उर्फ लैलून व घोवीगामा गांव में छापेमारी कर वारंटी विनोद राम को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।









You must be logged in to post a comment.