


राहुल सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड क्षेत्र के लहवार खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित प्रखंडस्तरीय खेलकूद कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को फुटबॉल प्रतियोगिता में लहवार केएससी की टीम ने लहवार भहुआरा की टीम को 5-2 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। लहवार केएससी की टीम शुरू से ही लहवार भहुआरा की टीम पर हावी बनी रही। खेल समाप्ति के बाद मुखिया पारो देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक डॉ. फराज फातमी ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान किया।

साथ ही दोनों टीम के कप्तान व अन्य खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया । कहा कि नेहरू युवा केंद्र की ओर से यह बेहतर प्रयास है। दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि खेल से समाज में भाइचारगी का माहौल बनता है। समारोह में जिपस समीउल्लाह खां समीम, राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी, पूरण साह, उदार यादव, शिवनाथ यादव , विनय कुमार साफी समेत कई मौजूद रहे। कामेंटेटर की भूमिका अहमद रजा व रेफरी की भूमिका ताजउद्दीन खान ने निभाया। वहीं, दो दिनों तक चले इस खेल कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक चुन्नी कुमारी, सूर्य नारायण मंडल, कमलेश मिश्र, प्रदीप चौधरी, सत्यजीत कुमार मिश्रा का सराहनीय सहयोग रहा।










You must be logged in to post a comment.