दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। लनामिवि में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का वर्षों से इंतज़ार मगर लचर व्यवस्था के सामने चप्पल घिसटते पाल्यो की सुनने को कतई नहीं दिख रही विवि प्रशासन के खिलाफ अब आंदोलन की धार और तेज हो गई है। मृत कर्मियों के आश्रितों ने अब प्रदर्शन को और उग्र बनाने की ठानी है। सोमवार को प्रदर्शन के बारहवें दिन भले अनुकंपा पाल्य ख़राब हालात में पहुंचने के बावजूद लक्ष्य के प्रति अड़िग दिखे। कहा, अधिकार लेकर रहेंगे। वहीं, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, ट्रेड यूनियनों व प्रबुद्धजनों ने पाल्यों की जायज़ मांग को अविलंब पूरा करने का अनुरोध किया है। मौके पर सभा की अध्यक्षता अनुकंपा पाल्य संजीव कुमार ने करते हुए कहा कि हमारे साथी चट्टानों से भी लड़ने का हौसला रखते हैं। इनके हौसले को सलाम करते हुए विश्वविद्यालय की सुस्ती व उदासीनता के खिलाफ जहर उगलते हुए आरपार की लड़ाई तेज करने का आहवान किया।
कहा हमारी नियुक्ति इतने वर्षों तक लंबित रखने के पीछे विवि प्रशासन की एक सोची समझी साजिश है। मगर अब सुन ले विवि प्रशासन अनुकंपा पाल्यों के हितों की अनदेखी आगे अब और संभव नहीं है। सभी अनुकंपा साथी अपने हित की रक्षा करने के लिए अब संगठित हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर एकजुटता का परिचय देते हुए विवि की अराजकता के खिलाफ अनवरत आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया।मौके पर सभा को अजीत राम, अरुण राम, राकेश कुमार, शुभंकर कामत, विजय कुमार, गौरव विकाश, रणधीर मंडल, प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, जितेंद्र झा, शक्ति नाथ झा, राघव दीपक, छोटू पासवान, जय अधिकारी, रामकुमार यादव, लालबाबू दास, मोदस्सर, अमित सिंह, अनिल पासवान, सुजीत सिंह, बबलू कमती, मुकेश कुमार, राजीव झा, अमित मिश्रा, संजीव कुमार, प्रीतम कुमार, सुधांशु शेखर सिंह, मनीष भगत,राहुल ने संबोधित करते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इनका समर्थन सभी अनुकंपा साथियों के साथ उनके परिजन लगातार दे रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.