हायाघाट, देशज टाइम्स ब्यूरो। शिवा एचपी गैस अब जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए घरेलू महिलाओं की सुविधा प्रदान करने रविवार से विधिवत कार्य करने लगा है। शिवा एचपी गैस ग्रामीण वितरक सिरनियां का उद्धाटन ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी ने फीता काट कर करते हुए कहा कि अब बस घर से निकलिए और गैस का सिलेंडर आसानी से ले लीजिए बिना किसी परेशानी व लाइन में लगे। मौके पर विधयाक श्री गामी ने उज्जवला योजना के तहत कई लाभुकों के बीच मुफ्त गैस चूल्हा सेट का भी वितरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गामी ने कहा कि लोगों को समय पर गैस मिल जाए यह हर घर की समस्या रहती है लेकिन शिवा अब हर जरूरत पूरी करने के लिए कृतसंकल्पित है और बेहतर सुविधा देना ही इस एजेंसी की प्राथमिकता है। कहा कि आज के समय में गांव में गैस का उपयोग बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गैस के कारण अब महिलाओं को रसोई घर में धुंआ से परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। पहले धुंआ के कारण महिलाओं को कई बीमारियों से सामना करना पड़ता था। गैस वितरक अविनाश कुमार ने कहा कि हमारी सोच है कि सभी को सहजता से गैस मिल सके। साथ ही उपभोक्ता को रसोई गैस के मामले में परेशानी नहीं हो। मेरा भरसक प्रयास होगा कि बस एक कॉल पर उन्हें उनके घर तक गैस पहुंच जाए।
जरूरतमंदों तक हर सुविधा देंगे यह हमारा वादा है। शानदार आयोजन का मंच संचालन बेहद ही आकर्षक तरीके से मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान ने करते हुए गैस एजेंसी की इलाके में जरूरत से लेकर उसकी उपलब्धि तक से लोगों को रूबरू कराया। मौके पर उपप्रमुख फखरेआजम, शमशाद रिजवी, लोकतात्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष देवकांत राय, भाकपा माले नेता जंगी यादव, जदयू नेता महेश प्रसाद महथा, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश चौधरी, मुखिया मो.लालबाबू, शहनबाज, लालटून शर्मा,आरके चौधरी ने भी संबोधित किया। मौके पर आसपास के इलाकों से पहुंचे लोगों ने गैस वितरक अविनाश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि अब हमें भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिवा की शुरूआत होने से हमें हमारी हर जरूरत अब यहीं पूरी होगी यही विश्वास है।
You must be logged in to post a comment.