back to top
13 जुलाई, 2024
spot_img

विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, बस घर से निकलिए गैस लीजिए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, बस घर से निकलिए गैस लीजिए

हायाघाट, देशज टाइम्स ब्यूरो। शिवा एचपी गैस अब जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए घरेलू महिलाओं की सुविधा प्रदान करने रविवार से विधिवत कार्य करने लगा है। शिवा एचपी गैस ग्रामीण वितरक सिरनियां का उद्धाटन ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी ने फीता काट कर करते हुए कहा कि अब बस घर से निकलिए और गैस का सिलेंडर आसानी से ले लीजिए बिना किसी परेशानी व लाइन में लगे। मौके पर विधयाक श्री गामी ने उज्जवला योजना के तहत कई लाभुकों के बीच मुफ्त गैस चूल्हा सेट का भी वितरण किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बिरौल में जल संकट-सैलाब- के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई का बना ब्लू प्रिंट, 7 दिन में दिखेगा समाधान-

विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, बस घर से निकलिए गैस लीजिए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गामी ने कहा कि लोगों को समय पर गैस मिल जाए यह हर घर की समस्या रहती है लेकिन शिवा अब हर जरूरत पूरी करने के लिए कृतसंकल्पित है और बेहतर सुविधा देना ही इस एजेंसी की प्राथमिकता है। कहा कि आज के समय में गांव में गैस का उपयोग बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गैस के कारण अब महिलाओं को रसोई घर में धुंआ से परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। पहले धुंआ के कारण महिलाओं को कई बीमारियों से सामना करना पड़ता था। गैस वितरक अविनाश कुमार ने कहा कि हमारी सोच है कि सभी को सहजता से गैस मिल सके। साथ ही उपभोक्ता को रसोई गैस के मामले में परेशानी नहीं हो। मेरा भरसक प्रयास होगा कि बस एक कॉल पर उन्हें उनके घर तक गैस पहुंच जाए।

विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, बस घर से निकलिए गैस लीजिए

जरूरतमंदों तक हर सुविधा देंगे यह हमारा वादा है। शानदार आयोजन का मंच संचालन बेहद ही आकर्षक तरीके से मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान ने करते हुए गैस एजेंसी की इलाके में जरूरत से लेकर उसकी उपलब्धि तक से लोगों को रूबरू कराया। मौके पर उपप्रमुख फखरेआजम, शमशाद रिजवी, लोकतात्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष देवकांत राय, भाकपा माले नेता जंगी यादव, जदयू नेता महेश प्रसाद महथा, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश चौधरी, मुखिया मो.लालबाबू, शहनबाज, लालटून शर्मा,आरके चौधरी ने भी संबोधित किया। मौके पर आसपास के इलाकों से पहुंचे लोगों ने गैस वितरक अविनाश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि अब हमें भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिवा की शुरूआत होने से हमें हमारी हर जरूरत अब यहीं पूरी होगी यही विश्वास है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बिरौल में जल संकट-सैलाब- के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई का बना ब्लू प्रिंट, 7 दिन में दिखेगा समाधान-

विधायक अमरनाथ गामी ने कहा, बस घर से निकलिए गैस लीजिए

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga के दो दर्जन से अधिक BLO के वेतन पर रोक, जानिए बड़ी वजह

सतीश झा, दरभंगा | मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत चल रहे...

बकरी चराने गई थी किशोरी, आम के बगान में हुआ कुछ ऐसा कि जाले में मच गया कोहराम

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स| DeshajTimes| दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के एक गांव में...

डॉक्टर से दिखलाकर लौट रही थी महिला, रास्ते में मिक्सर मशीन ट्रक से कुचलकर मौत, 3 जख्मी-Bakarganj में दिल दहला देने वाला हादसा!

दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज पाली राम चौक के पास...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें