


जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से स्वच्छता पखवारा के तहत शुक्रवार को राढ़ी दक्षिणी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बिहारी में वैज्ञानिक छात्र संगोष्ठी सह स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया डॉ. राघवेंद्र प्रसाद की ओर से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सह कार्यक्रम समन्यवयक डॉ. आनंद प्रकाश राकेश ने बच्चों को भोजन से पूर्व हाथों की सफाई व अपने ,सोने, पढ़ने व खेलकूद के स्थलों व जगहों को कैसे साफ-सुथरा रखें इस पर विशेष प्रकाश डाला। वैज्ञानिक मुकेश कुमार सिंह,गृह वैज्ञानिक डॉ. सीमा प्रधान, वैज्ञानिक व्हन्दन कुमार व अरुण कुमार ने विद्यालय के सभी अध्यापक व छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के लिए विशेष टिप्स दिए। वहीं, स्वच्छता अपनाने के लिए सभी को शपथ दिलवाई गई। वहीं समाज को स्वस्थ व स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष रूप से टिप्स दिए।









You must be logged in to post a comment.