राहुल कुमार सिंह केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। नशा से समाज को मुक्त करने को लेकर सोमवार को नशा मुक्ति दिवस पर केवटी थाना परिसर में थानाध्यक्ष कौशल कुमार की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा में थानाध्यक्ष व अघिनस्थ पुलिस पदाधिकारियों व महिला – पुरुष पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ होमगार्ड के जवानों ने शराब का सेवन नहीं करने व नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए लोगों को शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। सभा में एएसआई अरूण कुमार सिंह, एएसआई विजय कुमार, हरेंद्र साह, रूप लाल बैठा, गोविंद नारायण सिंह, महिला आरक्षी रेखा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे। उधर, अंचल कार्यालय परिसर में सीओ अजीत कुमार झा ने अंचल कर्मियों को नशा नहीं करने व नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई।
शराब से दूर रहेंगे, समाज को बनानेंगे नशा मुक्त
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
You must be logged in to post a comment.