कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के शिक्षकों की बैठक रविवार को उच्च विद्यालय सतीघाट के प्रागंण में संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें शिक्षकों की मुख्य मांगों में डीपीई उत्तीर्ण तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान देने, विगत दो माह से लंबित वेतन का भुगतान अविलंब करने, आठ वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति करने सहित अन्य शामिल हैं। बैठक में राजकिशोर राम, राजीव राम, पुरूषोतम कुमार, राजेश कुमार राय, रामविनोद यादव, गोपाल कुमार महतो, इंदु कुमारी, हीरालाल निराला, बीरबल यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
शिक्षकों ने कहा, हमें प्रशिक्षित मानते तो वेतन भी दो
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
You must be logged in to post a comment.