


जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के मुरैठा गांव के इंदिरा आवास के लाभुकों की स्थलीय जांच बीडीओ राजेश कुमार ने गुरुवार को किया। बीडीओ ने वार्ड पांच में सीता देवी, लक्ष्मीनिया देवी, श्यामा देवी, पलटू शर्मा, लल्लन चौपाल, संजय चौपाल, कुसमा देवी, चंद्रकला देवी, मीना देवी,सुनीता देवी, मुन्नी देवी समेत इंदिरा आवास निर्माण की गुणवत्ता की जांच की।

जांच के दौरान कोली चौपाल व राजा चौपाल को आवास नहीं बनाने के कारण उसे फटकार लगाते हुए एक हफ्ता के अंदर आवास बना लेने का आदेश दिया। वहीं उसे चेतावनी देते कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण शुरू नहीं किया तो आवास निर्माण के लिए दी गई राशि वापस ले ली जाएगी। पंचायत में इंदिरा आवास निर्माण के गति को देखकर बीडीओ गंभीर दिखे।










You must be logged in to post a comment.