

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के पीठरिया कला गांव में भूमि विवाद में खूनी खेल से पूरा इलाका सन्न रह गया। इसमें शौचालय बनाने के विवाद में रॉड व डंडे से एक पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार,अपने ही रिश्तेदारों ने भूमि विवाद में फसाद खड़ा कर दिया। आक्रोश में शौचालय बना रहे अपने ही रिश्तेदार को पीट-पीट कर घायल कर दिया। घटना बीती रात की है। मामले में पीड़ित भारत कुंवर के पुत्र सुभाष कुंवर ने आवेदन देकर अपने ही रिश्तेदार भाभीक्षण कुंवर उनके पुत्र विजय कुंवर व अन्य के खिलाफ अपने हिस्से की जमीन में शौचालय निर्माण किए जाने से आक्रोशित होकर लाठी, रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया, घटना की एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।









You must be logged in to post a comment.