


दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। संजलि को न्याय दो, खुशबू को न्याय दो, संजलि व खुशबू के हत्यारे को गिरफ्तार करो के नारों के साथ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन यानी आइसा दरभंगा जिला कमेटी के बैनर तले सोमवार को विवि चौरंगी से आयकर चौक तक न्याय दो मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व आइसा जिला उपाध्यक्ष सबाना खातून, रिद्धि रानी, गुंजन कुमारी, जिला सचिव विशाल माझी कर रहे थे। वहीं, सामाजिक विज्ञान से कौंसिल मेंबर मयंक कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार का बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ नारा फर्जी साबित हो रहा है। जगह-जगह लड़कियों के साथ घटना बढ़ रही हैं। चाहे वे बिहार की डिका कांड हो या बालिका गृह कांड हो। मोदी सरकार छात्राओं को सुरक्षा देने में विफल है। कैंपस से लेकर घर सड़क तक लड़किया अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

वहीं, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि बिहार व यूपी में लड़कियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। नीतीश-योगी शासन में लगातार छात्रा पर हमला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि दसवीं की छात्रा संजलि को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देना यह यूपी नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्म की बात है और घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे खुले घूम रहे हैं। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होने कहा कि छात्रा की सुरक्षा में असफल योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, जिला सह सचिव गुंजन व सबाना, रिद्धि ने कही की पटना के आईजीएमएस में मेडिकल छात्रा खुशबू की हत्या नीतीश सरकार के छात्राओं के प्रति अगंभीर मानसिकता को दर्शाता है। अभी तक खुशबू के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अगर नीतीश सरकार खुशबू के परिजन को न्याय नहीं देती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं, आइसा जिला सचिव विशाल माझी ने कहा कि खुशबू हत्याकांड के कई दिन हो गए हैं, लेकिन हत्यारे खुले घूम रहे है। यही स्थिति आगरा के संजलि की है। उन्होंने कहा कि हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी नही होती है तो आइसा जोरदार आंदोलन करेगी। वहीं, कौंसिल मेंबर मयंक कुमार यादव ने कहा कि योगी व नीतीश सरकार को छात्रा की सुरक्षा की गारंटी करनी होगी। न्याय दो मार्च में जिला सह सचिव तालिब, राजू कर्ण, उपाध्यक्ष रमन निराला, अनिकेत रंजन, राहुल राज, दिलीप कुमार यादव, अमोद कुमार अमन, रिद्धि रानी, शबाना, गुंजन, सीमा, शहाबुद्दीन, विशाल कुमार, सत्रुधन कुमार, मो. आशिक सहित दर्जनो छात्र-छात्रा उपस्थित थे।









You must be logged in to post a comment.