


दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सर्वे ऑफिस के सामने भाजपा के पांचों राज्यों में सफाया हो जाने पर जमकर पटाखा फोड़ा गया। सवर्ण मोर्चा के नेताओं ने सवर्ण मोर्चा जिंदाबाद-सवर्ण समाज जिंदाबाद, सवर्ण विनाशक भाजपा मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए।मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सवर्ण मोर्चा के नेता संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सवर्णों को राजनीतिक गुलाम बनाने चली थी। सवर्ण समाज के लोगों को कानूनी आतंकवाद से डराने चली थी। हम सवर्णों ने भाजपा को अपनी ताकत दिखाकर उसको सही ठिकाने तक पहुंचा दिया। वहीं, सवर्ण युवा मोर्चा के जिला नेता चंदन सिंह ने कहा कि सवर्ण मोर्चा का अभियान आगे भी जारी रहेगा। हम मोदी व अमित साह के रंगा बिल्ला जोड़ी को बंगाल की खाड़ी तक पहुंचाकर ही दम लेंगे। इस जश्न समारोह में सवर्ण मोर्चा नेता कन्हैया दूबे,अभय ठाकुर, आरके दत्ता, पुन्नी खान, मो. गफ्फार ,पंकज दत्ता, अंजन दत्ता, रवि सिंह, कारी गामी, सुमित कुमार, जीवछ ठाकुर, मुकेश झा समेत अन्य कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे।










You must be logged in to post a comment.