


दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। संस्कृत विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर खेले गए फैंसी फुटबॉल मैच में केएसडीएसयू ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब से एक-जीरो से जीत दर्ज कर दर्शकों की भरपूर तालियां बंटोरी। मैच का उद्घाटन करते हुए प्रोवीसी प्रो. चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया। वहीं, मनोयोग से खेलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है, इसलिए स्पोर्ट्स में भी बहुत संभावनाए हैं, सिर्फ दिल से प्रयास करने की जरूरत है। जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने देशज टाइम्स को बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय खेल मैदान में हुए इस आयोजन के मौके पर सिंडिकेट सदस्य खेल प्रेमी डॉ. कन्हैया चौधरी के साथ प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, डॉ. दिनेश झा, मदन प्रसाद राय मुख्य रूप से मौजूद थे। मैच के संयोजक शारीरिक शिक्षक पवन सहनी व प्रियांशु राज के प्रयास को सभी ने सराहा।
विजेता टीम केएसडीएसयू की टीम में
सोहन कुमार, सुनील ठाकुर, (कैप्टन) सोनू ठाकुर, अमरेंद्र कुमार , मिट्ठू सहनी ,प्रेम सागर, दिनकर चौधरी, गौरव कुमार, सूरज कुमार, रोहित कुमार, सुमेश कुमार
उपविजेता टीम की तरफ से
कैप्टन रंजन कुमार,विक्की कुमार,अजय कुमार ,सोमनाथ ठाकुर, रोहित कुमार, रंजन कुमार ,राजा कुमार, अरबिंद कुमार, मोनू कुमार, आशीष कुमार ,अजीत कुमार शामिल थे।










You must be logged in to post a comment.