दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय सीएम कॉलेज में संचालित निःशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग के छात्र मो. समिद ने यूपीटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज समेत पूरे दरभंगा का नाम रोशन किया है। मो. इब्राहिम के पुत्र समिद के उत्तीर्ण होने पर प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने गुरुवार को अपने कक्ष में समिद को सम्मानित किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारीक के अनुसार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सौजन्य से सीएम कॉलेज में बीपीएससी( पीटी ),सीटीईटी व यूजीसी नेट की कोचिंग नि:शुल्क चलाई जा रही थी। सीटेट में कुल साठ छात्रों का चयन हुआ था। इन सबको दो महीनें तक नि:शुल्क कोचिंग दी गई है। अब आगामी नौ दिसंबर को सीटेट की परीक्षा होने वाली है। इसमें सभी छात्र शामिल होंगे। यूपीटीईटी में कोचिंग केंद्र के तीन छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें से एक छात्र समिद ने सफलता प्राप्त की है। इनकी सफलता पर कॉलेज के शिक्षकों प्रो. अवनि रंजन सिंह, प्रो. नथुनी यादव, प्रो. नारायण झा, प्रो. यादवेंद्र कुमार सिंह ,संजय कुमार सहनी ,प्रो. एसएम खान ने ने भी बधाई दी। मौके पर लनामिवि के सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार झा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के राजनीति शास्त्र के प्रो. अनिल कुमार ओझा ने भी सफल छात्र समिद को मुबारकबाद दी।
समिद तू है लाजवाब…
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
You must be logged in to post a comment.