

अलीनगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर प्रखंड क्षेत्र के सेविका व सहायिकाओं की बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के किसान सभा भवन के प्रांगण में बेनीपुर अनुममंडल अध्यक्ष रेखा सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न मांगों पर विमर्श किया गया। अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष गुलशन आरा व सचिव मीनू देवी के अलावा प्रखंड के सभी सेविका-सहायिका ने मौके पर निर्णय किया कि अगामी 22 दिसंबर को अनुमंडल बेनीपुर का घेराव किया जाएगा। वहीं, आठ जनवरी को सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद भी अगर सरकार हम लोगों की मांगें नहीं मानती हैं तो बाध्य होकर हम लोग पदाधिकारियों का घेराव व धरना-प्रदर्शन करेंगे। सरकार जब तक हम लोगों की मांगों को नहीं मानती है तब तक आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला बंद रहेगा। वक्ताओं ने हड़ताली सेविकाओं व सहायिकाओं सेअपील की कि हड़ताल को और धारदार बनाते हुए शत-प्रतिशत सफल बनाएं। अब लड़ाई आर-पार की है और सेविका-सहायिकाएं अपनी चट्टानी एकता बनाए रखती है तो सरकार को उनकी मांगों को मानना पड़ेगा। मौके पर विभा कुमारी, सुधा कुमारी,अनमोल देवी, रेहाना खातून, रेखा देवी, उषा देवी, रूही खातून, सुधा कुमारी, नाजनी बैगम, नीलम देवी, अनमोल देवी, राज देवी, बबिता कुमारी, कुमारी खूबबू समेत सभी सेविका सहायिका उपस्थिति थी।









You must be logged in to post a comment.