


दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। गौरवशाली दरभंगा की टीम ने सोमवार को जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण ही नहीं किया बल्कि बुजुर्गों कै पैर में मोजे पहनाएं, उन्हें स्वेटर पहनाकर ठंड से सिकुड़ते जीवन को राहत देने का कार्य किया। मौके पर संयोजक मनीष राज ने देशज टाइम्स को बताया कि कि जब हम रात में सड़कों पर निकलते हैं तो ऐसे ऐसे व्यक्ति से रुबरू होते हैं जो शायद

ज़िंदगी से जंग लड़ते रहते हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित लोग दरभंगा रेलवे स्टेशन व लहेरियासराय स्टेशन पर मिलते है। उनके पास ना तो कपड़े होते हैं, न हीं बसर करने के लिए छत। इतना ही नहीं लहेरियासराय स्टेशन के पास कुछ ऐसे रिक्शा चालक हैं जो सर्द भरी रात में

परिवार का भरन पोषण करने के लिए पूरी रात एक कमीज में गुजारते हैं, ऐसे लोगों के बीच दरभंगावासियों के सहयोग से गौरवशाली

दरभंगा नेकी बैंक की टीम ने एक सार्थक पहल की है। हमारी टीम के सदस्य गर्म कपड़े कलेक्शन के लिए डोर टू डोर जाए रहे हैं औऱ आपके दिए हुए गर्म कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचार रहे। इस सेवा में संतोष चौधरी, कल्पराज नागवंशी, दिवाकर झा, दीपक कुमार, दिपेश, अविनाश, शुभम, सत्यम अपना सहयोग दे रहे हैं।










You must be logged in to post a comment.