दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने हवाई सेवा में वाहवाही लूट रही सरकार को सख्त लहजे में कहा कि दरभंगा से हवाई सेवा प्रारंभ होने की संभावना है, लेकिन इसमें प्रदेश सरकार की कोई भूमिका नहीं है। दरभंगा स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के भारतीय विमान पट्टनम प्राधिकार रक्षा मंत्रालय के अधीन भूमि पर हवाई सेवा प्रारंभ करने की पहल कर रही है। जुलाई तक सेवा प्रारंभ करने की बात सामने आ रही है। उन्होंने हवाई सेवा के लिए अपने प्रयास के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पांच आरओबी की तरह ही हवाई अड्डा के लिए तीस एकड़ जमीन देने की मंशा सरकार की नहीं है। सांसद श्री आजाद ने सेल्टर होम की चर्चा करते हुए कहा कि मधुबनी सेल्टर गृह की सीबीआई जांच के आदेश से एक सफेद पोश नेता की नींद उड़ गई है। कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन मिथिला का स्वाभिमान है या फिर कलंक।
सांसद कीर्ति ने कहा, मधुबनी सेल्टर गृह की जांच से सफेदपोश की नींद उड़ी
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
You must be logged in to post a comment.