सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। विधायक जीवेश कुमार ने रविवार को सिंहवाड़ा बाजार में दूध एटीएम का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा बैंकिंग एटीएम की तरह ग्राहक को हर समय एक से पांच लीटर दूध की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्रामीण परिवेश में अपने तरह का यह अनोखा दूध वितरण की मशीन होगी। शुद्धता के साथ मानक का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कई जगहों पर सेवा प्रदान करने को लेकर स्थल का चयन कर शीघ्र नया काउंटर सिमरी दुर्गा स्थान परिसर में होगा। पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा से अवगत कराया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा आधुनिक व तकनीकी युग में दूध एटीएम समय की मांग है। निर्धारित दर पर शुद्ध दूध से ग्राहक लाभान्वित होंगे। इंजीनियर ऑफ असंख्यदीप डेयरी सोल्यूशन मुजफ्फरपुर के निदेशक सकलदेव यादव ने दूध एटीएम की गुणवत्ता व उपयोगिता पर चर्चा की। मौके पर मुखिया त्रिवेणी सहनी, संतोष कुमार ठाकुर, शंकर महतो, संजय कुमार सिंहा, विशुनदेव दास सहित अन्य मौजूद थे।
सिंहवाड़ा में खुला दूध एटीएम, जब भी मन आइए पांच लीटर तक ले जाइए
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
You must be logged in to post a comment.