

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मधवापुर के स्थानीय सीएचसी चिकित्सकों की मनमानी के कारण बदहाली के दौर से गुजर रहा है। चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण मरीज खासे परेशान हैं। सीएचसी में व्याप्त मनमानी का खुलासा उस समय एक बार फिर हुआ जब मधवापुर प्रमुख पिंकी कुमारी के साथ बीडीओ वैभव कुमार औचक निरीक्षण करने मंगलवार को पहुंचे। बीडीओे व प्रमुख के औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो सहित रोस्टर में दर्ज डॉ. विजय प्रसाद, एएनएम नूतन कुमारी व पूनम कुमारी सहित सभी लिपिकीय व चतुर्थवर्गीय स्वास्थ कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। सभी चिकित्सक व कर्मी के अनुपस्थिति पर स्वयं बीडीओ भी भौंचक रह गए। सीएचसी के दो मंजिलें भवन के अधिकांश कमरे के द्वार पर ताला लटक रहा था।

प्रमुख व बीडीओ के निरीक्षण के दौरान बैठने तक के लिए जगह तक नहीं थी जिसे देख प्रमुख व बीडीओ बिफड़ गए। रोगियों के पंजीकरण काउंटर पर खड़े होकर बीडीओ व प्रमुख ने रोस्टर पंजी, चिकित्सकों व कर्मियों के उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कई महीने से इस अस्पताल की यही हालत बनी हुई है। बीडीओ वैभव कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कर्मियों की अनुपस्थिति पायी गयी है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी व जिला चिकित्सा पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जाएगा। वहीं तत्काल अनुपस्थित कर्मियों व चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मोहन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि नीलांबर मिश्र, डाटा ऑपरेटर विनय कुमार, फार्मासिस्ट केके चतुर्वेदी, तकनीशियन सुनील कुमार राम मौजूद थे।









You must be logged in to post a comment.