दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने गुरुवार को सीएम साइंस कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तैयारियों पर गहन मंथन करते हुए जागरूकता सह समर्थंन अभियान चलाया। एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना की अगुवाई में सीएम कॉलेज में एमएसयू समर्थित उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील के बीच छात्रों के साथ सीधा संवाद किया गया। मौके पर छात्रों से वरिष्ठ छात्र नेता सागर नवदिया के कहा, आज कॉलेज में शैक्षणिक हालात दयनीय है। वर्तमान छात्र संघ पर भरोसा करते हुए छात्रों ने इन्हें वोट दिया, लेकिन छात्र संघ विफल साबित हुई है। नैक की ओर से एमएसयू का एकमात्र ए ग्रेड प्राप्त यह कॉलेज किसी भी मानक पर खड़ा नहीं उतरता दिख रहा। वर्तमान छात्र संघ ने छात्रों के साथ छलावा है। इसका जवाब छात्र आगामी छात्र संघ चुनाव में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, नियमित वर्ग संचालन, अवैध वसूली पर रोक, पेयजल की व्यवस्था सहित सही मुद्दों पर छात्र संघ फेल रही है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के आंदोलन का
परिणाम है कि आज सत्र नियमित हुआ है। छात्रों से वादा करते हुए नवदिया ने कहा कि अगर एमएसयू सभी पैनल पर जीतती है, आदिकाल में उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होने वाले इस महाविद्यालय को फिर से उसी रूप में लाना हमारा पहला प्रयास रहेगा। वहीं, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि हम लोग लागातार छात्र हित में संघर्षरत हैं। छात्र अदालत के माध्यम से हज़ारों छात्रों के समस्या का समाधान प्रत्येक सोमवार को किया जाता है। महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक छात्र संघ फेल रही छात्रों की समस्या जश- की तश है छात्रों से अपील करते हुए सक्सेना ने कहा कि एक बार हमलोगों को मौका दिया जाय हम वादा करते हैं कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय का सूरत बदल देंगे। अभियान में रौनक सिंह, सुनीत मिश्रा,दिवाकर कुमार, जानकी, प्रेरणा, राज ऋतु, सपना, प्रियंका,सरफराजआलम सहित दर्ज़नों छात्र शामिल थे।
You must be logged in to post a comment.