back to top
11 नवम्बर, 2024
spot_img

स्कूल गुरु-दूरस्थ शिक्षा में करार पर सीनेट में धक्का-मुक्की, हंगामा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

स्कूल गुरु-दूरस्थ शिक्षा में करार पर सीनेट में धक्का-मुक्की, हंगामा

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। लनामिविवि में शुक्रवार को सीनेट की बैठक महज औपचारिक साबित हुई। बैठक शुरू होते ही मुंबई की कंपनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ते नजर आए। जमकर हंगामा हुआ लेकिन जीत आखिर वीसी एंड कंपनी की ही हुई कारण उनकी संख्या बैठक में ज्यादा थी। बैठक के दौरान मुंबई की निजी कंपनी स्कूल गुरु व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीच करार पर जमकर विवि प्रशासन पर प्रहार शुरू हुआ। हमला शुरू ही हुआ था मामला गरमाया ही था कि प्रशासन के कुछ चहेतों ने मामले को शांत करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जानकारी के अनुसार, सीनेट सदस्य चंदन कुमार ने मंच से यह मुद्दा उठाया कि मुंबई की निजी कंपनी स्कूल गुरु व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीच करार कैसे हुआ इसका जवाब देते हुए वीसी प्रो. एसके सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच कमेटी बनी है।

स्कूल गुरु-दूरस्थ शिक्षा में करार पर सीनेट में धक्का-मुक्की, हंगामा

वीसी ने बचाव करते कहा कि अगर कमेटी करार को गलत कहेगी तो हम कदम वापस ले लेंगे। इसी बीच सीनेट सदस्य व लोजपा के वरिष्ठ नेता गगन कुमार झा ने वीसी को टोकते हुए औचित्य पर जैसे ही सवाल उठाए उनका साथ देने चंदन भी इस बहस में साथ हो लिए। विरोध करते हुए दोनों सदस्य मंच तक जैसे ही पहुंचे चारों तरफ से वीसी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। मौके पर शरीर से शरीर भी चिपके धक्का-मुक्की भी हुई। सबसे पहले उठकर पहुंचे जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने विरोध कर रहे सीनेट सदस्यों में गगन कुमार झा व चंदन सिंह को रोक डाला। ऐसा करते देख प्रो. विनय कुमार चौधरी व विजय कुमार झा समेत कई अन्य सदस्य यह कहते उग्र हो गए कि सदस्यों को रोकने का अधिकार नहीं है। सिर्फ अध्यक्ष को ही यह अधिकार प्राप्त है। इसके बाद माहौल और गरम हो गया। लगभग एक घंटे तक सदस्यों के बीच जमकर तीखी बहस हुई।

स्कूल गुरु-दूरस्थ शिक्षा में करार पर सीनेट में धक्का-मुक्की, हंगामा

बाद में अन्य सदस्यों के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ। बैठक आगे बढ़ी। कुलपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया के दौरान कई सदस्यों ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय व स्कूल गुरु के बीच हुए अनुबंध को रद्द करने की मांग रखी। वैसे भी सीनेट के औचित्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। आक्रोशित सदस्यों का कहना है कि वीसी कुछ अपने चहेते से अपनी बात सामने रखवाते हैं और सच बोलने वालों को रोका जाता है अगर ऐसा होता रहा तो यह सीनेट के भविष्य के लिए बेहतर कदम साबित नहीं होगा। इधर, बाहर में आइसा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया जिसे बाद में वहां पहुंचे सदस्यों ने शांत किया। वैसे, सीनेट के औचित्य पर आजीवन सदस्य मनीष राज ने भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए जिससे तय हो गया कि सीनेट सिर्फ दिखावे व गिफ्ट के साथ बेहतर स्वादिष्ट भोजन के लिए ही अब जाने जाना लगा है जिससे इसके औचित्य व विवि के भविष्य को लेकर संशय उठ गए हैं।

स्कूल गुरु-दूरस्थ शिक्षा में करार पर सीनेट में धक्का-मुक्की, हंगामा

जरूर पढ़ें

Darbhanga — सैदनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया बाइक चोर, लहेरियासराय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार

दरभंगा | लहेरियासराय थाना पुलिस ने रविवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक...

Major Road Accident in Darbhanga — शोभन-एकमी बायपास पर वाहन ने बाइक सवार 30 वर्षीय मुकेश को रौंदा, DMCH में मौत

हनुमाननगर | शोभन–एकमी बायपास सड़क पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में...

Darbhanga में JDU ने लिया सख्त एक्शन, दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय निष्कासित

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद...

Darbhanga — राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने दिखाई हरी झंडी, Begusarai के लिए हुए रवाना

दरभंगा | राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा प्रमंडल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें