

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। महाविधालय में स्कैन कर बीए पार्ट-2 का फार्म बिक रहा है। इससे महाविधालय के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। इसी तरह का मामला ललित नारायण मिथिला विवि अंगीभूत इकाई राम कृष्ण महाविधालय मधुबनी में गुरूवार की दोपहर प्रकाश में आया है। इसको लेकर गुरूवार को कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कहीं मैं उसी स्कैन फार्म तो नहीं भर दिया।
सूचना मिलते ही कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ. शंभु यादव की ओर से पकड़े जाने की बात सामने आई है। हालांकि, उक्त व्यक्ति जो स्कैन कर फार्म बेच रहा था उसे डांट-फटकार कर छोड़ दिया गया। सूत्रों की मानें तो स्कैन कर नकली फार्म बेचने के खेल में महाविधालय के शिक्षक व कर्मियों की संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता। स्कैन कर फार्म बेचने के मामले की जांच अगर विवि करती है तो कई सफेदपोश सामने आ सकते हैं।
सवाल उठ रहा है कि नामांकन फार्म पर क्रम संख्या होती है तो फिर उसकी जांच कॉलेज प्रशासन क्यों नहीं करता है। इस संबंध में राम कृष्ण कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ. शंभु यादव ने बताया कि स्कैन हुआ फार्म मिला है। जिस व्यक्ति के पास से स्कैन किया हुआ फार्म बरामद हुआ है उसे डांटफटकार कर छोड़ दिया गया है।









You must be logged in to post a comment.