

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्वतंत्रता सेनानी का ब्रेक वाहन पटरी से उतर गया। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से जयनगर के बीच चलने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जयनगर पहुंचने के क्रम में बीती रात सेटिंग कर उसे सीक लाइन पर पीछे किया जा रहा था। उसी दौरान एलएचबी कोच का पावर कार गार्ड डिब्बा ठोकर को तोड़ते हुए कुछ दूर तक पहुंच गया। बाद में प्वाइंट मैन चालक के सहयोग से गिरे हुए डब्बे को फिर आगे की ओर बढाया गया जिससे दर्जनों सिलिपर टूट गए। घटना की सूचना जयनगर रेलवे स्टेशन प्रबंधन की ओर से समस्तीपुर मंडल मुख्यालय को दी गई। घटना की सूचना के बाद यांत्रिक टीम ने जयनगर पहुंकर पटरी से उतरे हुए डिब्बे को उतारा। रेल सूत्रों के अनुसार सीक लाइन पर ट्रेन का डिब्बा पटरी पर उतरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इधर, स्टेशन अधीक्षक राजमोहन मल्लिक ने बताया कि डिब्बा के उतरने के कारण सभी ट्रेन जयनगर से नियमित समय से प्रस्थान कर रही है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी भी शामिल है। रेलवे सूत्रों के अनुसार पदाधिकारियों की ओर से कर्मियों से समय अवधि से अधिक समय तक कार्य लेने के कारण घटना होती रहती है। इसका परिणाम सामने है। पूर्व में भी जयनगर रेलवे स्टेशन के दक्षिण रेलवे गुमती संख्या 39सी के समीप स्वतंत्रता सेनानी का एचएलबी कोच पटरी से उतर गया था। इससे अवागमन के साथ रेलवे ने ट्रेन परिचालन भी ठप किया था।









You must be logged in to post a comment.