चंदन पांडेय दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिथिला के जयघोष के बीच दरभंगा से उड़ान भरने की हसरत अब पूरी होती दिख रही है।बिहार के सबसे लंबे रनवे से अब हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है। दिलचस्प यही कि यह रनवे दरभंगा में है। यह रनवे 9000 फुट लंबा है। इसे तीन हजार फुट व विस्तारित होेकर यह बारह हजार फुट लंबा रनवे होगा जहां से लोग उड़ान भरेंगे। दरभंगा का यह रनवे एयर फोर्स का है। यहां से विमान सेवा शुरू करने की योजना के साथ दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई व बंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद अब जग गई है जब सोमवार को दरभंगा हवाई अड्डे के सिविल एंकलेव के शिलान्यास के साथ लोगों की चिरपरिचित आकांक्षाएं सरजमीं पर उतरतीं नजर आईं।
अब दरभंगा समेत संपूर्ण मिथिलांचलवासियों को यह अहसास हो रहा कि उन्हें दरभंगा की जमीं से उड़ान भरने का मौका जरूर मिलेगा। वैसे, शुभारंभ मौके पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी उस समय खूब चला जब सांसद कीर्ति आजाद को वहां अपमानित होकर लौटना पड़ा। खैर यह खबर बाद में पहले जानकारी यह कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ करते हुए इसका मंत्रालय से तय नाम विद्यापति टर्मिनल रखने का सुझाव को यह मानते स्वीकार कर लिया कि कोकिल कवि विद्यापति न केवल कवि थे, बल्कि एक समाज सुधारक भी थे। इतना ही नहीं, मिथिला से जुड़े लोग देश के कोने-कोने में हैं।
उन्होंने इसी बहाने आगामी चुनाव को देखते व मिथिला खासकर दरभंगावासियों को अपने हक में आवाज बुलंद करने का एक और मौका यह कहकर दे दिया कि उनका केंद्रीय मंत्री से अनुरोध होगा कि यहां से रायपुर व रांची के अलावे कोलकाता के लिए भी विमान सेवा शुरू कराया जाए जिससे मिथिलांचल समेत दरभंगा विकासोन्मुखी हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार ऐसे प्रस्तावों को पूरा करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने को तैयार है। साथ ही अन्य जो भी मदद अपेक्षित होगा उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने मंच से मंत्रालय से सीधा सवाल करते हुए कहा कि वह बताएं कि जून की किस तारीख को यहां से विमान सेवा शुरू होगी।
उन्होंने अभी से अभी से ही विद्यापति टर्मिनल का बोर्ड लगाने की अपील करते महती सभा में कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 121 करोड़ 43 लाख की राशि स्वीकृत है। एयरफोर्स को कोई नुकसान न हो इसके लिए उन्हें जमीन मुहैया कराई जा रही है। बिहटा में 108 एकड़ जमीन एयरपोर्ट ऑथीरिटी को उपलब्ध करा दी गई है। वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, देश में हवाई सेवा की मांग तेजी से बढ़ी है।
दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होना विकास की नई श्रृखंला शुरू होने के समान है। यहां से महानगरों का सफर कम होगा। यहां की संस्कृति देश व दुनिया के नजदीक पहुंचेगी। यहां के किसान अपनी आर्थिक नुकसान की भरपाई इससे कर सकेंगे।फसलों की अच्छी कीमत किसानों को मिलेगी। घंटे भर के सफर में मखाना, मछली, यहां की लोक कला महानगरों के साथ देश-दुनिया से कदम ताल करेगी।कहा कि देश के साथ बिहार अब तरक्की करने जा रहा है।
2300 में नए जहाजों की जरूरत है। रेल कारखाना की तर्ज पर बिहार में हवाई जहाज भी बनेंगे। इसके लिए नीति बनाते हुए लोगों को रोजगार से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। सांस्कृतिक उत्थान के साथ विकास का नव द्वार खोलकर यहां के लोगों को आर्थिक संपन्न बनाना इस एयरपोर्ट के नवीनीकरण व विस्तारीकरण के साथ शुरू होगा। इससे पूर्व सिविल एन्कलेव का भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने रिमोट से इसकी विधिवत शुरुआत की।
आगत-अतिथियों का स्वागत नगर विधायक संजय सरावगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पाग-चादर से किया। मौके पर केंद्रीय उड्डयन, राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद कीर्ति झा आजाद, डॉ. फराज फातमी, राज्य योजना परिषद सदस्य संजय झा समेत अन्य नामचीन हस्ती मौजूद थे। मंच संचालन पटना से आईं प्रिया सौरभ ने किया।
यह हो चुकी कवायद
दरभंगा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा की शुरुआत के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए की चार सदस्यीय टीम ने नवंबर 2017 में दरभंगा का दौरा किया था। केंद्रीय उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट के विकास लिए 100 करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी। उड़ान के तहत विमानन कंपनियों ने दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बंगलौर के लिए हवाई सेवा का प्रस्ताव दिया है। इसके बाद दरभंगा स्थिति एयरफोर्स के हवाई अड्डे को सिविल इन्क्लेव के तौर पर विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि दरभंगा एयरपोर्ट का रनवे की लंबाई 9000 फूट है, जो कि बिहार में सबसे बड़ा है। उसके बाद भी इसमें 3000 फुट विस्तार की भी प्रकिया चल रही हैं। विस्तार के बाद 12000 फुट हो जाएगा। दरभंगा स्थिति हवाई अड्डा एयरबस 320 और बोइंग 737 जैसे विमान लैंड करने के लिए उपयुक्त है।
You must be logged in to post a comment.