

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। हरिनगर पंचायत के चातर गांव में गुरूवार को हीरा भारत ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी का उद्धाटन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सुनीता सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता सिंह ने कहा कि इस सुदुरवत्ती ग्रामीण क्षेत्र में गैस एजेंसी के खुलने से आसपास के लोगों को गैस लेने में सहूलियत होगी। केंद्र सरकार के इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जलावन वाले चूल्हे से मुक्ति मिलेगी। उद्घाटन से पूर्व एजेंसी के संचालक प्रवीण कुमार सिंह व नवीन सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया। मौके पर मुखिया विद्यानंद झा, बलराम सिंह सहित अनेक गणमाण्य लोग उपस्थित थे।









You must be logged in to post a comment.