


दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। महिमा कश्यप नाम है उस बेटी का जिसने अपने लक्ष्य को आसानी के साथ घर बैठे पूरा करने की अपनी जिद पूरी करती आज समाज की अगुवा बनने को तैयार है। महिमा लना मिथिला विवि के वाणिज्य व व्यवसाय प्रशासन के अध्यक्ष प्रो. हरे कृष्ण सिंह की द्वितीय पुत्री हैं। महिमा ने नेट परीक्षा 2018 में अपनी सफलता का शानदार प्रदर्शन करते हुए उपलब्धि का डंका बजाया है। उन्होंने अपनी हिम्मत और कर्मठता के बदौलत मकसद हासिल कर साबित कर दिया है कि स्वाध्याय में सफलता की ताकत होती है। महिमा वनस्थली विद्यापीठ(राजस्थान) से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर परीक्षा, 2017 उत्तीर्ण करने के बाद नेट परीक्षा में सफलता हासिल करने का लक्ष्य बना लिया। घर में ही स्वाध्याय के बलबूते दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल कर अपने माता-पिता समेत संपूर्ण मिथिलांचल को गौरव के पल दिए हैं। महिमा की माता डॉ. मनीष द्धिवेदी डॉ. एलके मिश्र बी.एड.कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं। इनकी बड़ी बहन हर्षा कश्यप वनस्थली विद्यपीठ के प्राणी विज्ञान विभाग में शोधार्थी हैं। इनके माता-पिता मूलतः पूर्वी चंपारण के निवासी हैं जो पिछले 33 वर्षों से दरभंगा में ही रहते हैं।

महिमा के पिता डॉ. सिंह ने एमएलएसएम कॉलेज से शिक्षण शुरू किया और वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया है। महिमा ने संपर्क करने पर देशज टाइम्स को बताया कि अंतर-स्नातक तक उसकी शिक्षा होली क्रॉस स्कूल दरभंगा में हुई। स्नातक प्रतिष्ठा का शिक्षण सलेसियन कॉलेज, सिल्लीगुड़ी से करने के बाद उन्होंने अपना लक्ष्य शिक्षण सेवा में ही आने का बनाया जिसमें सफलता के परचम लहराते महिमा ने अपनी आभा, प्रतिभा व शानदार सफलता अर्जित कर पूरे दरभंगावासियों को महिमामंडित कर दिया है। देशज टाइम्स परिवार की ओर से लख-लख बधाई…तरक्की को सलाम।









You must be logged in to post a comment.