

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में सड़क पुल-पुलियों के निर्माण के दम पर विकास की गति तेज करने के दावे करने वाली राज्य सरकार में बेनीपट्टी प्रखंड का एक समूचा पंचायत एक अदद पुल के लिए तरस रहा है। अधवारा समूह की सहायक धौंस नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों की समस्या अंतहीन हो गई है। वहीं बारिश व बाढ़ के समय पुल के अभाव में अब तक दर्जन भर लोगों की जान डूबने से हो चुकी है। बावजूद, पुल का निर्माण तो दूर अब तक लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया है। जानकारी के अनुसार, बाढ़ के समय हर गांव से जुड़ाव रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी अभी से ही तैयारी कर रहे है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हो या जमींदारी बांध की मरम्मत, हर प्रयास किया जा रहा है, परंतु धौंस नदी पर पुल के निर्माण का प्रयास नहीं किया जा रहा है। बता दें कि करहारा पंचायत चारों और से अधवारा समूह के सहायक नदियों से घिरा हुआ है। जहां आवाजाही के लिए बारिश व बाढ़ के समय में कोई रास्ता नहीं है। बारिश के मौसम में गांव की ऐसी नारकीय स्थिति हो जाती है कि गांव के लोग बारिश से पूर्व ही खाने-पीने की व्यवस्था पांच माह पूर्व ही कर लेते है। गांव के पूर्व मुखिया भोगेंद्र मंडल बताते हैं कि धौंस नदी पर एक पुल नहीं होने से पंचायत के करीब पांच हजार लोग प्रभावित हो जाते है।

बारिश के मौसम से पूर्व ही दर्जनों ग्रामीण गांव को छोड़ अन्य रिश्तेदार के पास रहने के लिए चले जाते है। वहीं पूर्व मुखिया ने बताया कि धौंस नदी पर पुल का निर्माण हो जाए तो पंचायत की आधी समस्या स्वतः दूर हो जाएगी। वहीं मो.गनी राईन ने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिए विभाग की ओर से जो बांध की मरम्मति हुई है उसमें खानापूर्ति की गई है। बालू से बांध का मरम्मति किया गया है। जो बारिश में ही बर्बाद हो जाएगी। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार,करहारा पंचायत बेनीपट्टी प्रखंड का सबसे अधिक पिछड़ा पंचायत है। पंचायत व गांव में विकास के कई कार्य किए गए लेकिन प्रलयकारी बाढ़ में विकास कार्य खत्म होकर दम तोड़ देता है। वर्ष-2017 में आयी बाढ़ में पंचायत को काफी क्षति पहुंचाई है। धौंस नदी पर पुल के निर्माण हो जाने से लोगों को बाढ़ व बारिश के मौसम में भी गांव से बाहर आवाजाही की समस्या दूर हो जाएगी। लोग आसानी से बसैठ व बेनीपट्टी मुख्यालय की आवाजाही कर पाएंगे। जानकारी दें कि धौंस नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जा चुका है। इस संबंध में एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि इस समस्या के संबंध में वरीय अधिकारी को जानकारी दी जा चुकी है।









You must be logged in to post a comment.