आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव केएन. श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में एमएसएमई के क्रियान्व्यन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि मधुबनी का चयन एमएसएमई. योजना के तहत हस्तकला के क्षेत्र में चयनित किया गया है। इसके तहत मिथिला पेंटिंग,सिक्की कला,टेरा-कोटा सहित अन्य हस्तकला के क्षेत्र में विकास किया जाना है। हस्तशिल्पियों को एमएसएमई योजना के तहत सशक्त बनाना है। प्रत्येक शुक्रवार को नगर भवन, मधुबनी जागरूकता कैंप व ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रखंड मुख्यालयों में भी बैंक व प्रखंड के पदाधिकारियों के समन्वय से हस्तशिल्प जागरूकता षिविर-सह-ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में बैंक के पदाधिकारी लाभार्थियों के बीच ऋण का वितरण करेंगे। वहीं, हस्तशिल्प विभाग के पदाधिकारियों की ओर से हस्तकला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें तकनीकी बारीकियों से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने मधुबनी महोत्सव व जिला स्थापना दिवस के अवसर पर भी स्टाल लगाने को कहा। सभी बैंकों को छह दिनों के अंदर प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत (कारण सहित) करने का निर्देश दिया। बैंकों को कम-से-कम पचास शिल्पियों को ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया। अपर विकास आयुक्त, हस्तशिल्प के रत्नेश झा ने बताया कि हस्तशिल्प कलाकारों को सुविधा उपलब्ध के उद्देष्य से विभाग की ओर कलामित्र मोबाइल एप्प बनाया गया है।
इस एप्प के माध्यम से कलाकार पहचान पत्र के लिए आवश्यक जानकारी अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। एप्प के माध्यम से कलाकारों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक विवरणी, शैक्षणिक तथा अन्य प्रमाणपत्र, जियो टैग फोटोग्राफ इत्यादि विवरणी अपलोड करना होगा। इसके बाद संयुक्त सचिव मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित शिल्प जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम गुरुवार यानी 29 नवंबर को होगा। इसमें कलाकारों की ओर से विभिन्न हस्तकला के उत्पादों का स्टाल लगाया गया है। उन्होंने सबों से विष्व विख्यात मिथिला पेंटिंग के विकास हेतु समन्वय बनाकर कर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक की ओर से सभी वरीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हस्तकला के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग देने की बात कही गई।
You must be logged in to post a comment.