दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिल्लत कॉलेज के लिए सोमवार ऐतिहासिक दिन रहा। मौका था प्रो. सदन मिश्रा की पुस्तक अक्षर गाता अभिनंदन ग्रंथ के लोकार्पण समारोह का। मिल्लत कॉलेज के क्रांफ्रेंस हॉल में आयोजित शानदार समारोह की अध्यक्षता प्रिसिंपल डॉ. मो. रहमतुल्ला ने करते हुए पुस्तक के विमर्श को सामने रखा। वहीं, उनकी अगुवाई व अध्यक्षता में पुस्तक का विमोचन किया गया। मौके पर बतौर अध्यक्ष अपने भाषण में शिक्षाविद् डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि आज मिल्लत कॉलेज में दो-दो पूर्व कुलपति संस्कृत
विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य शिक्षाविद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त का मेला लगा। इस मौके पर आए हुए मेहमानों में प्रो. विनोद कुमार चौधरी, चंद्रभानु प्रसाद सिंह, प्रभाकर पाठक, किशोर नाथ झा, जगदीश बाबू, प्रो. अजय नाथ, प्रो. मनन, विद्या नाथ झा, शशि नाथ
झा, प्रो. कृष्ण कुमार, प्रो. मंजर सुलेमान, प्रतिमा मिश्रा, प्रो. भक्ति नाथ, प्रो. अरूणिमा सिन्हा,प्रो. परमानंद झा, प्रो. प्रतिभा गुप्ता, प्रो. मंजू राय शर्मा, प्रो. अल्तफुल, प्रो. अताउर रहमान, प्रो. इंसान अली समेत मिल्लत कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।
मौजूद सदस्यों ने प्रो. सदन मिश्रा की पुस्तक अक्षर गाता अभिनंदन ग्रंथ की समीक्षा की। मंच संचालन पुतुल सिन्हा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रिजवान उल्ला ने किया। मौके पर किताब की स्टॉल लगाई गई। मौजूद लोगों ने स्टॉल से किताब खरीदते हुए सदन को उनकी बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई दी।
You must be logged in to post a comment.