
राहुल सिंह केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। कोयलास्थान पंचायत के कसनरैनी वार्ड नंबर पंद्रह में शुक्रवार की शाम हुई अगलगी की घटना में फूस के मवेशी घर जलकर राख हो गया । वहीं एक दुघारू सहित दो गाय की मौत आग की चपेट में आने से हो गई। आग उसी गांव के ललन दास के मवेशी घर में लगी।अगलगी को देख लोगों में चीख- पुकार व अफरातफरी मच गई और लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। हालांकि काफी मशक्कत के बाद गांव के लोगों ने आग पर काबू तो पाया लेकिन घर जलने के साथ – साथ दोनों गाय की मौत हो चुकी थी। स्थानीय मुखिया गीता देवी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी सीओ को दे दी गई है। सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि मृत गाय को लेकर आगे की प्रक्रिया के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.