दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। वैसे तो पछुआ हवा का प्रकोप अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन संस्कृत विश्वविद्यालय ने अग्नि कांड से बचने व उसको निष्क्रमण की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग व परीक्षा विभाग के साथ दरबार हॉल में बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। अगलगी की घटनाओं से कैसे बचा जाए या फिर अगलगी के दौरान किन उपायों को आजमाया जाय, इस पर एनएसएस के छात्रों ने बखूबी अपने कला-कौशल से सभी को हत्प्रभ कर दिया।
यह जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने देशज टाइम्स को बताया कि मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश उच्च शिक्षा विभाग से आया था।इसी आलोक में उपकुलसचिव प्रो. विजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक समय तो अगलगी देखकर सभी बचाव में इधर उधर दौड़ने लगे लेकिन कुछ ही देर बाद जब सच्चाई का पता चला तो सभी शांत हुए। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार मिश्र, निदेशक, डॉ. घनश्याम मिश्र, एनएसएस समन्वयक डॉ. सत्यवान कुमार, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ. अवधेश चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार झा, लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र मोहन झा, डॉ. तेजनारायण झा, सूचना वैज्ञानिक नरोत्तम मिश्र, छात्र नेता प्रियांशु राज समेत सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।